Hazaribagh

Apr 23 2024, 19:29

निर्वाचन व्यय पर निगरानी हेतु प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, प्रभारी पदाधिकारी एवं सहायक का प्रशिक्षण कार्यक्रम


हजारीबाग: लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के अभ्यर्थियों के निर्वाचन व्यय पर निगरानी हेतु जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- उपायुक्त, हजारीबाग द्वारा निर्वाचन व्यय अनुश्रवण कोषांग का गठन कर विडियों निगरानी दल,विडियों अवलोकन दल,लेखा दल,उड़न दस्ता एवं चेक पोस्ट पर स्थैतिक निगरानी दल का गठन किया गया है। आज इससे संबद्ध सभी दलों के पदाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों का विशेष प्रशिक्षण -सह-संदेह निवारण सत्र का आयोजन प्रशिक्षण सूचना भवन हजारीबाग में किया गया।

इस अवसर पर नोडल पदाधिकारी, रतन लाल गुप्ता ने सभी दलों को पूरी मुस्तैदी से कार्य करने को कहा। उन्होंने निर्वाचन आयोग के संबंधित सभी निदेशों से अवगत कराया।

 सहायक नोडल पदाधिकारी सुनील कुमार चौधरी ने सभी दलों को समन्वय बनाकर कार्य करने को कहा। राज्य कर पदाधिकारी नवनीत कुमार सिंह ने प्रतिभागियों के संदेह को स्पष्ट किया। 

ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर धनंजय कुमार ने जब्ती की प्रक्रिया को ऑनलाइन रिपोर्टिंग करने के संबंध में बताया।

Hazaribagh

Apr 21 2024, 17:20

जैन समुदाय द्वारा निकाली गई महावीर जयंती की भव्य शोभायात्रा, हजारीबाग यूथ विंग द्वारा किया गया स्वागत


हजारीबाग की पावन धरती पर जैन समुदाय के द्वारा महावीर जयंती के पावन पर्व पर भव्य शोभा यात्रा निकाला गया। जिसका सामाजिक एवं धार्मिक कार्यों में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करने वाले हजारीबाग यूथ विंग के पदाधिकारियों एवं सदस्यों के द्वारा के बड़ा बाजार चौक के समीप जैन समुदाय के महामंत्री पवन जैन अजमेरा, सयुक्त महामंत्री, कोषाध्यक्ष,कार्यकारिणी सदस्य टोनी जैन, एवं स्वरूप चंद्र सहित कई बड़े पदाधिकारियों को अंग वस्त्र देकर उनका स्वागत किया गया। 

तत्पश्चात जुलूस में शामिल तमाम महिलाएं,पुरुष एवं बच्चों के बीच जूस एवं पानी की बोतल का वितरण किया गया। जिसके पश्चात सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने शोभायात्रा में शामिल महावीर स्वामी की तस्वीर का दर्शन कर उनसे आशीर्वाद लिया। तत्पश्चात जैन समाज के बड़े पदाधिकारियों के द्वारा हजारीबाग यूथ विंग के समस्त पदाधिकारियों एवं सदस्यों का अभिनंदन किया गया।

 शोभा यात्रा के दौरान जैन समुदाय के सभी सदस्य महावीर स्वामी की जय कारे लगाते हुए शोभा यात्रा का आनंद ले रहे थे। तो वही शोभायात्रा में महिलाएं लाल पीली साड़ी एवं पुरुष कुर्ता पजामा में शामिल हुए और शोभायात्रा का भरपूर आनंद ले रहे थे, तो वहीं बच्चे भी शोभायात्रा में आनंदित होकर घूम रहे थे और ईश्वर की आराधना कर रहे थे।

कार्यक्रम को विशेष सफल बनाने में:- हजारीबाग यूथ विंग के अभिभावक स्वरूप सुरेंद्र खंडेलवाल, संरक्षक चंद्र प्रकाश जैन, सचिव संजय कुमार, उपाध्यक्ष विकास केशरी, कोषाध्यक्ष रितेश खण्डेलवाल, कार्यकारिणी सदस्य वीरेंद्र गर्ग उर्फ बिट्टू बिहारी, अभिषेक पांडे,प्रणीत जैन, हजारीबाग यूथ विंग के संरक्षक की सुपुत्री वर्षा जैन,अजय यादव सहित कई लोगों ने कार्यक्रम को सफल बनाया।

मौके पर हजारीबाग यूथ विंग के संरक्षक चंद्रप्रकाश जैन ने महावीर जयंती की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी का जीवन ही उनका संदेश है। उनके सत्य, अहिंसा, अपरिग्रह, ब्रह्मचर्य और अस्तेय आदि उपदेश एक खुली किताब की तरह है। जो सत्य परंतु आम आदमी को कठिन प्रत‍ीत होते हैं।

Hazaribagh

Apr 21 2024, 15:39

हजारीबाग:C-Vigil एप पर करें आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत,100 मिनट के अंदर होगी कार्रवाई।


हजारीबाग:- लोकसभा चुनाव 2024 में स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव प्रक्रिया सुनिश्चित करने में आयोग के साथ साथ मतदाताओं की भी सजग भूमिका जरूरी है। जब तक मतदाता चुनाव में प्रलोभन देने के हथकंडों को आंख बंद करके यूं ही देखते रहेंगे, तब तक इस पर रोक लगाना संभव नहीं है। इसके लिए चुनाव आयोग ने तकनीक का इस्तेमाल करते हुए C-Vigil मोबाइल एप मतदाताओं के लिए बनाया है।

सी-विजिल एप के माध्यम से आम नागरिक आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लघंन की शिकायत कर सकते हैं। मोबाइल के प्ले स्टोर या एप स्टोर से सी-विजिल एप डाउनलोड कर लाइव फोटो अथवा लाइव वीडियो अपलोड कर शिकायत की जा सकती है।

आदर्श आचार संहिता के उल्लघंन होने पर सी-विजिल एप में अपने मोबाइल नम्बर से लॉग इन (Login) कर आम नागरिक अपने शिकायत की सतत निगरानी भी कर सकते हैं। 

सी-विजिल एप पर शिकायत करने के लिए नाम व मोबाइल नम्बर देने की कोई बाध्यता नहीं है, परन्तु अगर शिकायतकर्ता अपना नाम व मोबाइल नम्बर देते हैं तो शिकायतकर्ता एप के माध्यम से अपनी शिकायत की निगरानी भी कर सकते हैं। अगर शिकायतकर्ता द्वारा अपना नाम एवं मोबाइल नम्बर दिया जाता है तो भी यह सार्वजनिक नहीं हो सकता है।

चुनाव आयोग ने मतदाताओं से अपील की है कि वे बेखौफ होकर आयोग के "आंख नाक कान" बनकर सजक मतदाता की भूमिका निभायें । 

शिकायत को निष्पादित करने की समयावधि 100 मिनट है। आम नागरिक द्वारा शिकायत दर्ज होने पर रिटर्निंग आफिसर द्वारा अपने नजदीक के उड़नदस्ता टीम (एफएसटी) को शिकायत स्थल पर भेजा जाता है। शिकायत की प्राथमिक तौर पर पुष्टि के बाद रिटर्निंग आफिसर के पोर्टल पर भेजा जाता है तथा रिटर्निंग आफिसर द्वारा शिकायत के निस्तारण के क्रम में निर्णय लिया जाता है।

आम तौर पर सी-विजिल एप में धनराशि वितरण, गिफ्ट / कूपन वितरण, शराब वितरण, पैसा बांटने के लिए कूपन का वितरण, महिलाओं को साड़ी बांटने सहित अन्य प्रकार से प्रलोभन देने की शिकायत की जा सकती है, बिना अनुमति पोस्टर, बैनर लगाना, बिना अनुमति बैठक करना, बिना अनुमति के प्रचार में गाड़ी लगाना, धार्मिक तथा उन्मादी भाषणबाजी देकर मतदाताओं को लुभाने या डराने की भी श‍िकायतें की जा सकती हैं ।

Hazaribagh

Apr 20 2024, 21:30

जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में ईवीएम/वीवीपैट का प्रथम रेंडमाइजेशन किया गया


हज़ारीबाग: जिला समाहरणालय भवन के एनआईसी में शनिवार को भारत निर्वाचन आयोग के सॉफ्टवेयर द्वारा कंप्यूटर सिस्टम से ईवीएम और वीवी पैट का प्रथम रेंडमाइजेशन कराया गया। राजनीतिक दलों के पदाधिकारीयों को वीवीपैट मशीनों की विधानसभावार सूची उपलब्ध कराई गई।

 जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि शांतिपूर्ण मतदान करने की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। उप निर्वाचन पदाधिकारी ने इस दौरान प्रथम रेंडमाइजेशन की पूरी प्रक्रिया को बारे में विस्तार से समझाया।

इस दौरान वरीय प्रभारी पदाधिकारी ईवीएम कोषांग, नोडल पदाधिकारी ईवीएम, सहायक निर्वाची पदाधिकारी 24 मांडू, 25 हजारीबाग, 20 बरकट्ठा एवं 21 बरही। राजनीतिक दलों से बहुजन समाजवादी पार्टी से शीना देवी, इंडियन नेशनल कांग्रेस से विजय सिंह, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मा) से गणेश कुमार सीटू,राष्ट्रीय जनता दल से प्रदीप कुमार मेहता, आजसू पार्टी से आनंद सिंह और आम आदमी पार्टी से देव चौहान मौजूद थे।

Hazaribagh

Apr 20 2024, 10:24

रामनवमी 2024 का हुआ भव्य एवं शांतिपूर्ण समापन,उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने हजारीबाग वासियों का जताया आभार


हज़ारिबाग: रामनवमी शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न होने पर उपायुक्त ने जिलेवासियों एवं सभी अखाड़ों के सदस्यों को दिया धन्यवाद।

मीडिया ने अपनी जिम्मेदारी को निभाया,शांति समिति के तमाम सदस्यों का दिल से आभार: डीसी।

आईजी, डीआईजी के गाइडेंस और उपायुक्त महोदया के अनुभव के कारण शांतिपूर्ण रामनवमी का समापन हुआ: एसपी।

प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट,पुलिस बल, महासमिति,शांतिमित्र सभी का योगदान उल्लेखनीय: उपायुक्त/एसपी।

महासमिति के द्वारा उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक को सम्मान स्वरूप दिया तलवार।

जिला में रामनवमी 2024 शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न होने पर आईजी डॉ माइकल राज ने हजारीबाग के समस्त जनता को धन्यवाद दिया,उन्होंने पुलिस प्रशासन एवं जिला प्रशासन के बेहतर कॉर्डिनेशन को सफलता मूल मंत्र बताया। मौके पर जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त नैन्सी सहाय ने जिलेवासियों को धन्यवाद दिया है। उपायुक्त ने कहा कि इस बार हजारीबाग वासियों ने मिसाल कायम किया है,सभी को दिल से आभार। पुलिस पदाधिकारियों, दंडाधिकारियों,अन्य जिलों से आए प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों, अंचलाधिकारियों, प्रखंड विकास पदाधिकारियों, कर्मियों, विद्युत विभाग, नगर निगम एवं स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े तमाम लोगों को धन्यवाद देते हुए उन्होंने कहा कि अथक प्रयास और पूरी तत्परता के साथ सभी ने अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया है। मीडिया को धन्यवाद देते हुए उपायुक्त ने कहा सभी ने अपनी जिम्मेदारी समझते हुए सही सूचनाओ को आमजन तक पहुंचाया। 

पुलिस अधीक्षक ने भी ऐतिहासिक रामनवमी पर्व के सफल आयोजन पर उन्होंने कहा कि तमाम जिले वासियों के सहयोग,अनुशासन से प्रभावित हूं। सभी मीडिया कर्मी,पुलिस प्रशासन ने भी इस ऐतिहासिक पर्व को सफल बनाने में कोई कोर कसर बाकी नहीं रखी सभी को आभार। उन्होंने शांति समिति, शांति मित्र,अखड़ा समिति, सद्भावना समिति, संरक्षण समिति,महासमिति* के तमाम सदस्यों और विभिन्न धर्मों के प्रबुद्धजनों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सामूहिक प्रयास से यह सम्भव हो पाया है।

इस अवसर पर उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने उम्मीद जताया कि आगे भी इसी तरह जनता और मीडिया का सहयोग मिलता रहेगा।

Hazaribagh

Apr 19 2024, 20:54

झारखंड मैट्रिक परीक्षा में हजारीबाग को मिला दूसरा स्थान।


झारखण्ड एकेडमिक काउंसिल से झारखंड मैट्रिक परीक्षा का परिणाम घोषित हो चुका है। हजारीबाग इस बार पूरे राज्य भर में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। वहीं टॉप 10 में 19 छात्राएं इंदिरा गांधी बालिका विद्यालय की है।

 कुल 72 छात्राओं ने इस वर्ष मैट्रिक की परीक्षा इस विद्यालय से लिखी थी। जिनमें सभी छात्राओं ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। स्टेट टॉपर में ज्योत्सना ज्योति है जो जिन्होंने 99.3 % ,सना संजूरी 98.6 %, करिश्मा कुमारी 98.4 % सृष्टि सौम्या 98.4 % लाकर विद्यालय का नाम रोशन किया है ।

Hazaribagh

Apr 18 2024, 19:50

रामनवमी त्योहार के अवसर पर जुलूस के दौरान विधि व्यवस्था संधारित करने हेतु 19 अप्रैल के कार्यक्रम के लिए पुलिस अधीक्षक ने की ब्रीफिंग

रामनवमी त्योहार के अवसर पर जुलूस के दौरान विधि व्यवस्था संधारित करने हेतु प्रतिनियुक्त किए गए दंडाधिकारियों के साथ उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक ने की ब्रिफिंग।

उपायुक्त नैंसी सहाय व पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार सिंह ने गुरुवार को पुलिस लाइन परिसर में।

रामनवमी 2024 के अवसर पर संपूर्ण पर्व के दौरान विशेष सतर्कता एवं निगरानी बरतने व विधि व्यवस्था संधारित कर शांतिपूर्ण माहौल में रामनवमी पर्व संपन्न कराने के लिए हजारीबाग क्षेत्र में प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी एवं दंडाधिकारीयों को संबोधित किया।

पुलिस महानिरीक्षक ने कहा कि प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी व पुलिस आपस में बेहतर तालमेल रखें ताकि हर परिस्थिति में कार्रवाई करने में मददगार हो। उन्होंने कहा सभी दंडाधिकारी पॉजिटिव माइंडसेट और एटीट्यूड के साथ निर्धारित स्थल पर मौजूद रहे। किसी भी तरह की सूचना वरीय अधिकारियों व कंट्रोल रूम को दें।

वही उपायुक्त ने भी मौके पर मौजूद सभी दंडाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि सजग व मुस्तैद रहते हुए जुलूस संपन्न करना है। चिन्हित जगह जहां भीड़ इकट्ठा होती है वहां अतिरिक्त सतर्कता बरतने की आवश्यकता है। धैर्य,संवेदनशीलता के साथ हर परिस्थिति में विवेकपूर्ण तरीके से जुलूस संपन्न कराएं,आप की मुस्तैदी,सतर्कता, तत्परता पर ही जुलूस की सफलता निर्भर करेगी। उन्होंने विनम्र रहते हुए अपने कार्यों को संपादित करने की बात कही। उन्होंने कहा कि गर्मी ज्यादा इसलिए खुद को हाइड्रेट रखें। 18 जगहों पर मेडिकल कैंप लगाए गए तथा एंबुलेंस के नंबर भी जारी किए गए है। प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों के पहचान स्थापित करने के लिए वितरित किए गए रेडियम युक्त जैकेट को पहनने का निर्देश दिया।

पुलिस अधीक्षक ने प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी को रामनवमी त्योहार के अवसर पर विधि व्यवस्था की संवेदनशीलता को देखते हुए 22 जोन और 67 सेक्टर बनाए गए है। उन्होंने सभी पुलिस पदाधिकारीयों को संवेदनशील स्थानों पर शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण वातावरण में जुलूस संपन्न कराने का निर्देश दिया।

उपस्थित सभी दंडाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि रामनवमी त्योहार के दौरान जिला प्रशासन के द्वारा जारी किए गए दिशा निर्देशों का पालन करवाना आवश्यक है,कहीं भी विधि व्यवस्था की कोई भी सूचना पर त्वरित एक्शन लेते हुए ऑन द स्पॉट कार्रवाई करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जुलूस के रूट चार्ट निर्धारित किए गए हैं रूट पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी आईडी कार्ड के साथ मौजूद रहेंगे। उन्होंने कहा कि आपसी सूचनाओं के आदान-प्रदान के लिए सभी दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी वायरलेस फोन से युक्त होंगे। जुलूस मार्गों की सूक्ष्म निगरानी के लिए सीसीटीवी व ड्रोन कैमरो से निगरानी रखी जाएगी। साथ ही प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों के पहचान के लिए आईडी कार्ड तथा रेडियम जैकेट भी उपलब्ध कराए गए है। सुरक्षा के दृष्टिकोण प्रोटेक्शन गार्ड भी उपलब्ध कराए गए है।

Hazaribagh

Apr 17 2024, 19:57

हजारीबाग यूथ विंग की अनोखी पहल, तृतीय वर्ष लड्डू महाभोग का वितरण कर मनाया गया रामनवमी उत्सव





हजारीबाग क्षेत्र में सामाजिक और धार्मिक आयोजनों में सेवा के क्षेत्र में महत्ती भूमिका निभाने वाली संस्था हजारीबाग यूथ विंग ने हजारीबाग की इंटरनेशनल रामनवमी को लेकर पिछले दो वर्षों की भांति वर्तमान वर्ष भी एक अनोखा पहल किया और लगातार तृतीय वर्ष लड्डू महाभोग का वितरण कर रामनवमी का उत्सव धूमधाम से मनाया। 251 किलो लड्डू का वितरण किया गया।जिसमे एक मात्र सवा पांच किलो का लड्डू बनाया गया था। अलौकिक राम दरबार बनाया गया जिसकी पूजा अर्चना पुजारी रोशन पांडे के द्वारा कराया गया वहीं यजमान स्वरूप संरक्षक चंद्र प्रकाश जैन एवं उनकी धर्मपत्नी लता जैन ने पूजा अर्चना किया। मौके पर विशेषरूप से भाजपा लोकसभा प्रत्याशी सह सदर विधायक मनीष जायसवाल, सहित कई अन्य लोग उपस्थित हुए और लड्डू भोग का वितरण आमजनों के बीच कर सबों को रामनवमी महापर्व की हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई दिया। इस दौरान हजारीबाग यूथ विंग द्वारा आगंतुक अतिथियों का जय श्री राम लिखा चुनरी ओढ़ाकर स्वागत और सम्मान किया गया। मौके पर मुख्य अतिथि ने भाजपा लोकसभा प्रत्याशी सह सदर विधायक मनीष जायसवाल ने कहा की हजारीबाग यूथ विंग समाजहित में सदैव अग्रणी भूमिका निभा रहा है। संस्था ने वर्तमान रामनवमी उत्सव को लड्डू महाभोग वितरण के माध्यम से स्मरणीय बना दिया, साथ ही कहा की आपके द्वारा लगातार यह कार्यक्रम तीसरी बार किया जा रहा है और मैं लगातार इस कार्यक्रम में शामिल हो रहा हूं,आपके द्वारा बहुत ही अच्छा कार्य किया जा रहा है। संरक्षक चन्द्रप्रकाश जैन ने कहा की लडडू महाभोग वितरण के माध्यम से हमने एक कोशिश किया है की मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के जन्मोत्सव को हजारीबागवासियों के साथ सेलिब्रेट किया जाए। उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश हर धार्मिक और सामाजिक आयोजनों में अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए समाज के लिए बेहतर सेवा कार्य करना है और भविष्य में भी यह सेवा कर जारी रहेगा ।

Hazaribagh

Apr 17 2024, 19:57

हजारीबाग यूथ विंग की अनोखी पहल, तृतीय वर्ष लड्डू महाभोग का वितरण कर मनाया गया रामनवमी उत्सव





हजारीबाग क्षेत्र में सामाजिक और धार्मिक आयोजनों में सेवा के क्षेत्र में महत्ती भूमिका निभाने वाली संस्था हजारीबाग यूथ विंग ने हजारीबाग की इंटरनेशनल रामनवमी को लेकर पिछले दो वर्षों की भांति वर्तमान वर्ष भी एक अनोखा पहल किया और लगातार तृतीय वर्ष लड्डू महाभोग का वितरण कर रामनवमी का उत्सव धूमधाम से मनाया। 251 किलो लड्डू का वितरण किया गया।जिसमे एक मात्र सवा पांच किलो का लड्डू बनाया गया था। अलौकिक राम दरबार बनाया गया जिसकी पूजा अर्चना पुजारी रोशन पांडे के द्वारा कराया गया वहीं यजमान स्वरूप संरक्षक चंद्र प्रकाश जैन एवं उनकी धर्मपत्नी लता जैन ने पूजा अर्चना किया। मौके पर विशेषरूप से भाजपा लोकसभा प्रत्याशी सह सदर विधायक मनीष जायसवाल, सहित कई अन्य लोग उपस्थित हुए और लड्डू भोग का वितरण आमजनों के बीच कर सबों को रामनवमी महापर्व की हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई दिया। इस दौरान हजारीबाग यूथ विंग द्वारा आगंतुक अतिथियों का जय श्री राम लिखा चुनरी ओढ़ाकर स्वागत और सम्मान किया गया। मौके पर मुख्य अतिथि ने भाजपा लोकसभा प्रत्याशी सह सदर विधायक मनीष जायसवाल ने कहा की हजारीबाग यूथ विंग समाजहित में सदैव अग्रणी भूमिका निभा रहा है। संस्था ने वर्तमान रामनवमी उत्सव को लड्डू महाभोग वितरण के माध्यम से स्मरणीय बना दिया, साथ ही कहा की आपके द्वारा लगातार यह कार्यक्रम तीसरी बार किया जा रहा है और मैं लगातार इस कार्यक्रम में शामिल हो रहा हूं,आपके द्वारा बहुत ही अच्छा कार्य किया जा रहा है। संरक्षक चन्द्रप्रकाश जैन ने कहा की लडडू महाभोग वितरण के माध्यम से हमने एक कोशिश किया है की मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के जन्मोत्सव को हजारीबागवासियों के साथ सेलिब्रेट किया जाए। उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश हर धार्मिक और सामाजिक आयोजनों में अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए समाज के लिए बेहतर सेवा कार्य करना है और भविष्य में भी यह सेवा कर जारी रहेगा ।

Hazaribagh

Apr 17 2024, 19:12

हजारीबाग यूथ विंग की अनोखी पहल, तृतीय वर्ष लड्डू महाभोग का वितरण कर मनाया गया रामनवमी उत्सव


हजारीबाग क्षेत्र में सामाजिक और धार्मिक आयोजनों में सेवा के क्षेत्र में महत्ती भूमिका निभाने वाली संस्था हजारीबाग यूथ विंग ने हजारीबाग की इंटरनेशनल रामनवमी को लेकर पिछले दो वर्षों की भांति वर्तमान वर्ष भी एक अनोखा पहल किया और लगातार तृतीय वर्ष लड्डू महाभोग का वितरण कर रामनवमी का उत्सव धूमधाम से मनाया। 251 किलो लड्डू का वितरण किया गया।जिसमे एक मात्र सवा पांच किलो का लड्डू बनाया गया था। अलौकिक राम दरबार बनाया गया जिसकी पूजा अर्चना पुजारी रोशन पांडे के द्वारा कराया गया वहीं यजमान स्वरूप संरक्षक चंद्र प्रकाश जैन एवं उनकी धर्मपत्नी लता जैन ने पूजा अर्चना किया। मौके पर विशेषरूप से भाजपा लोकसभा प्रत्याशी सह सदर विधायक मनीष जायसवाल, सहित कई अन्य लोग उपस्थित हुए और लड्डू भोग का वितरण आमजनों के बीच कर सबों को रामनवमी महापर्व की हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई दिया। इस दौरान हजारीबाग यूथ विंग द्वारा आगंतुक अतिथियों का जय श्री राम लिखा चुनरी ओढ़ाकर स्वागत और सम्मान किया गया। 

मौके पर मुख्य अतिथि ने भाजपा लोकसभा प्रत्याशी सह सदर विधायक मनीष जायसवाल ने कहा की हजारीबाग यूथ विंग समाजहित में सदैव अग्रणी भूमिका निभा रहा है। संस्था ने वर्तमान रामनवमी उत्सव को लड्डू महाभोग वितरण के माध्यम से स्मरणीय बना दिया, साथ ही कहा की आपके द्वारा लगातार यह कार्यक्रम तीसरी बार किया जा रहा है और मैं लगातार इस कार्यक्रम में शामिल हो रहा हूं,आपके द्वारा बहुत ही अच्छा कार्य किया जा रहा है।

संरक्षक चन्द्रप्रकाश जैन ने कहा की लडडू महाभोग वितरण के माध्यम से हमने एक कोशिश किया है की मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के जन्मोत्सव को हजारीबागवासियों के साथ सेलिब्रेट किया जाए। उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश हर धार्मिक और सामाजिक आयोजनों में अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए समाज के लिए बेहतर सेवा कार्य करना है और भविष्य में भी यह सेवा कर जारी रहेगा ।